logo

संयुक्त निरीक्षण नहीं होने के कारण रुका आरओबी का काम

काशीपुर। बाजपुर रोड पर निर्माणाधीन आरओबी निर्माण में अभी कम से कम दो रोड़े और अटके हैं। एक संयुक्त निरीक्षण के बाद अधूरे निर्माण को पूरा कराना है और दूसरा निर्माण पूरा होने के बाद आरडीएसओ का सर्वे। ऐसे में शहरवासियों के लिए यह आरओबी अब अगले वर्ष यानी 2024 में मध्य में आवागमन के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद जताई जा रही है। मंडलायुक्त दीपक रावत ने भी स्थानीय प्रशासन से आरओबी की कार्य प्रगति की रिपोर्ट तलब की है।

120 दिन लगने का अनुमान
कार्यदायी संस्था दीपक बिल्डर्स के अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कंपनी ने मुख्य चौराहा के पास रेलवे क्राॅसिंग के ऊपर बनने वाले आरओबी का स्ट्रक्चर तैयार कर दिया है। केवल उसको दोनों पुल के बीच में जोड़ना है। बताया कि ब्रिज की वेल्डिंग स्ट्रक्चर का अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) ने निरीक्षण कर लिया था। अब रेलवे इज्जतनगर मंडल व एनएच की टीम एक-दो दिन में संयुक्त निरीक्षण करेगी। उसकी एनओसी के बाद ही अधूरा निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा। इसमें लगभग 120 दिन का समय लग सकता है।

0
0 views